‘विधानसभा पास’ लगी तेज रफ्तार महिंद्रा कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत दूसरा घायल कार में मिली शराब की बोतलें

546

31/7/25 उत्तरप्रदेश:- उन्नाव के कचहरी पुल पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार महिंद्रा कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक पुल से नीचे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान मोहनी बाग सिविल लाइन निवासी आशु गुप्ता (32) पुत्र विपिन गुप्ता के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम रोहित तनेजा (32) पुत्र ओमप्रकाश तनेजा है, जो जगन्नाथगंज का रहने वाला है। हादसे के वक्त दोनों मित्र बाइक से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा कार अत्यधिक तेज गति से आ रही थी और अचानक संतुलन खोकर बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, जिससे आशु पुल से नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, रोहित पुल पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को रोक लिया। कार पर विधानसभा का पास चस्पा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वाहन किसी राजनेता या राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा हो सकता है। इतना ही नहीं, कार के अंदर शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि चालक नशे की हालत में था।

वहीँ मृतक आशु गुप्ता के भाई मनीष गुप्ता भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। वाहन और उसके चालक की पहचान का प्रयास जारी है। पुलिस का दावा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.