आचार्य बालमुकुंद ने औरंगजेब विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान,कहा – भारत में किसी जिहादी,लुटेरे के नाम पर कोई कब्र या मजार नहीं होनी चाहिए

160

20/3/25 राजस्थान:- औरंगजेब की कब्र विवाद पर देशभर में मचे हंगामा पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा किसी लुटेरे जिहादी की कब्र हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए. हिंदुस्तान के मुसलमान को भड़काने का काम कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां कर रही है. साथ ही विधायक ने कहा कि भारत का मुसलमान तो भारत का था, जबकि औरंगजेब बाहर से आया था और औरंगजेब के लिए भारत के मुसलमान को नहीं लड़ना चाहिए.

बीजेपी विधायक ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में पेश कोचिंग बिल लाने की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के लिए हमेशा एक बेहतर सुविधा लेकर आती है. राजस्थान के गरीब परिवार के बच्चे कोचिंग में पढ़ने के लिए जाते हैं. बाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थानों की मनमानी हमेशा चलती है, जिसमें बच्चों के परिवारों को ठगा जाता है. शिक्षा एक व्यवसाय बन चुका है और इस पर लगाम लगाना जरूरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.