मेरठ, इटावा हत्याकांड के बाद अब ग्वालियर से खौफनाक मामला सामने आया, पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरने का किया प्रयास
27/3/25 ग्वालियर :- उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक खौफनाक मामला सामने आया है. ग्वालियर के तारागंज पुल इलाके में रहने वाले एक युवक को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की है. यह घटना झांसी रोड बस स्टैंड के पास की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
पीड़ित पति अनिल पाल का आरोप है कि 20 मार्च को उसकी पत्नी बीमारी का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली थी. ऐसे में जब उसकी पत्नी घर से निकली तो उसने उसका पीछा किया. इसके बाद अनिल पाल ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी मंगल सिंह के साथ कार में देखा. जब वह उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए कार के नजदीक गया तो, पत्नी के इशारे पर उसके प्रेमी ने उसे कार से जोरदार टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ चला गया. इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
इस हमले के बाद अनिल पाल ने झांसी रोड थाना पुलिस से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह की शिकायत की है. पति अनिल पाल ने पुलिस को वह सीसीटीवी भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें उसे एक नीले रंग की कार टक्कर मारकर घसीट कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले को लेकर डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है
शादी के पहले से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पुलिस के अनुसार जनरल स्टोर संचालक अनिल पाल की शादी आठ साल पहले टेकनपुर निवासी युवती से हुई थी. अनिल ने पुलिस को बताया कि पत्नी बार-बार मायके जाती थी. कुछ साल बाद पता चला कि उसका पहले से टेकनपुर के ही मंगल सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसे टोका तो उसने केस करा देने की धमकी दी