प्रतापगढ़ के अस्पताल में युवती की मौत के बाद बाजार में हुए बवाल(पुलिस टीम पर पत्थरबाजी) को लेकर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
3/4/25 प्रतापगढ़ :- दरअसल रानीगंज थाना के दुर्गागंज में हुए बवाल में क्षेत्राधिकारी घायल हो गए थे,। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार रात पुलिस ने बंसी गांव में पहुंच कर महिलाओं सहित लगभग दर्जन लोगों को पकड़ कर रानीगंज थाना लाई, जहां से ग्राम प्रधान उनकी पत्नी सहित कुल 8 पुरुष 2 महिला चालान कर दिया। सभी पर आरोप है कि पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की तथा सरकारी कार्य में बांधा डालने का प्रयास किया और माहौल खराब कर लोगो को भड़काया।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बंसी गांव में बीते 27 मार्च शाम 7 बजे को दुर्गागंज बाजार के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली दलित युवती कोमल सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया .फिर ये सभी 28 मार्च को मृतका के घर से दुर्गागंज बाजार आए और हॉस्पिटल के सामने शव रख कर नारेबाजी करने लगे तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह सहित कुल 11 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि गांव वाले भी घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं । पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना का विवरण:-
थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत निजी नर्सिंग होम में घटित घटना में पुलिस की निष्पक्ष जाँच प्रणाली में बाधा उत्पन्न करना व पुलिस टीम पर पत्थर बाजी कर उत्पात मचाने वाले 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा परिजनों को भ्रमित करके जनपद का माहौल खराब करने और दंगा भड़काने के उद्देश्य से पत्थर बाजी की घटना को अन्जाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध इस घटना से पूर्व में भिन्न-भिन्न थानों में गोली मारकर हत्या, दंगा, बलवा, उत्पात, लोगो से मारपीट, दलित महिला से छेड़खानी, दलित उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी, आर्म्स एक्ट, लोक सार्वजनिक सम्पत्ति नि0 अधि0, लोक सेवक पर हमला, बमबाजी व आगजनी, हत्या का प्रयास करने के अभियोग दर्ज है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी
थाना रानीगंज पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना का अति शीघ्र अनावरण कर साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करके आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता का प्रयास
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री श्रवण कुमार सिंह मय हमराह निरीक्षक शशिकान्त यादव,निरीक्षक रामप्रताप सिंह, उ0नि0 राजनारायण यादव, उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह, उ0नि0 राजनाथ यादव, उ0नि0 शिवेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 श्री फिरोज खाँ, उ0नि0 श्री सतीराम, उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया, उ0नि0 श्री हरिमोहन राजपूत, उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, का0 अमीष कुमार प्रजापति, का0 प्रदीप कुमार, म0का0 प्रियंका कुशवाहा, म0का0 दिव्या, म0का0 सपना, चालक हे0का0 कमलेश यादव, हे0का0 गंगासागर जी, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार, का0 पंकज यादव, का0 विकास बाबू, का0 रुद्रांश चौबे, का0 योगेन्द्र यादव व का0 चन्दन यादव द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, थाना रानीगंज में पंजीकृत मु0अ0स0 82/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/352/351(3)/121(1)/131/132/125/3(5)/115(2) भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना रानीगंज से संबंधित वाँछित 10 अभियुक्त/ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- राम सजीवन पुत्र माताफेर निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- सन्तोष सरोज पुत्र रामकरन निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- संजय सरोज पुत्र पंचम निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- अखिलेश सरोज पुत्र लल्लन निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- धर्मराज सरोज पुत्र रामकरन निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- शनि सरोज पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- शारदा सरोज पत्नी अखिलेश निवासिनी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- माधुरी सरोज पत्नी संजय निवासिनी ग्राम बांसी अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- योगराज सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम कसेरुआ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- मिथिलेश गौतम उर्फ बच्चा पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम कसेरुआ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक रानीगंज श्री श्रवण कुमार सिंह मय हमराह निरीक्षक शशिकान्त यादव,निरीक्षक रामप्रताप सिंह, उ0नि0 राजनारायण यादव, उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह, उ0नि0 राजनाथ यादव, उ0नि0 शिवेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 श्री फिरोज खाँ, उ0नि0 श्री सतीराम, उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया, उ0नि0 श्री हरिमोहन राजपूत, उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, का0 अमीष कुमार प्रजापति, का0 प्रदीप कुमार, म0का0 प्रियंका कुशवाहा, म0का0 दिव्या, म0का0 सपना, चालक हे0का0 कमलेश यादव, हे0का0 गंगासागर जी, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार, का0 पंकज यादव, का0 विकास बाबू, का0 रुद्रांश चौबे, का0 योगेन्द्र यादव व का0 चन्दन यादव थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।