आगरा: पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर लुटेरा ,कई वारदातों को दे चूका था अंजाम

113

07/6/25 यूपी :- आगरा जिले की थाना लोहा मंडी पुलिस ने शनिवार की सुबह एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। पकड़ा गया बदमाश मोबाइल लूट की कई वारदातों में शामिल था। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

लोहा मंडी थाने की पुलिस द्वारा पकड़ा गया बदमाश सूरज है। थाना जगनेर क्षेत्र के निवासी सूरज पर चार मुकदमे दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरज कोठी मीना बाजार के पास मौजूद है और फिर कोई वारदात कर सकता है। इस इनपुट पर लोहा मंडी पुलिस ने घेराबंदी कर दी। सूरज ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली सूरज के पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। घायल सूरज को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। पुलिस उपचार के बाद उससे घटनाओं को लेकर पूछताछ करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.