अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जमीनों के अधिग्रहण को लेकर भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

201

28/6/25 लखनऊ:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जमीन के कब्जे को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “विरासत गलियारा परियोजना के नाम पर व्यापारियों की जमीनें छीनी जा रही हैं और उन्हें बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा”। अखिलेश यादव ने भाजपा पर “जमीन का गोरखधंधा” चलाने का आरोप लगाया।

शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में व्यापारियों की समस्याएं सुनने पहुंचे नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोक दिया, उन पर हमला किया और रास्ते में बुलडोजर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। विपक्ष के नेताओं को रोकना और उन पर हमला करना निंदनीय है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में सत्ता के संरक्षण में जमीनों की जबरन सहमति ली जा रही है। मुआवजा बाजार मूल्य पर नहीं दिया जा रहा, बल्कि डर और दबाव के ज़रिये जमीनें हड़पी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “अगर गोरखपुर के लोगों ने मुंह खोल दिया तो वहां विरासत गलियारा नहीं, हिरासत गलियारा बन जाएगा।”

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीद कर बाद में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। “यह लूटतंत्र है, यही कारण है कि भाजपा अयोध्या और प्रयागराज में हारी, वाराणसी में हारते-हारते बची। अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है।”

उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेताओं की अपनी ज़मीनों का मामला आता है तो वे अधिकतम मुआवजा वसूलते हैं, लेकिन आम लोगों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2017 में गोरखपुर और झांसी में मेट्रो चलाने की घोषणा की थी, लेकिन 9 वर्षों में एक कदम आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में प्रदेश को जो बिजली मिल रही है, वह समाजवादी सरकार द्वारा स्थापित बिजलीघरों से है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सलाहकार को जमीनों के सौदेबाज़ी के कारण इस्तीफा देना पड़ा और जिनसे हाथ मिलाया गया था, वे देश छोड़कर भाग गए। “गोरखपुर के लोग जानते हैं कि सबसे ज़्यादा ज़मीनें किनके नाम पर हैं। गरीबों से ज़मीन छीनी जा रही है और भ्रष्टाचार पर चुप्पी है।”

युवती से बलात्कार की घटना पर उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा से जुड़ा है और इसके बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जौनपुर में 60 दिन में 26 हत्याएं हो चुकी हैं, और सरकार जमीनों की सौदेबाज़ी में व्यस्त है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में जब भी ज़मीन ली गई, तो किसानों व मकान मालिकों को बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा दिया गया। “समाजवादी पार्टी विकास विरोधी नहीं है। हमारी सरकार बनी तो विरासत नहीं, असली विकास गलियारा बनेगा।”

उन्होंने भाजपा को समाजवाद और सेकुलरिज्म विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी है। “भाजपा नफरत फैलाती है, समाजवादी पार्टी भाईचारे और समानता में विश्वास रखती है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, जबकि समाजवादी सरकार में ललितपुर, एटा, बारा, घाटमपुर जैसे क्षेत्रों में बिजली घर बने।

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने भी गोरखपुर में हुई घटना को विस्तार से बताते हुए कहा कि सपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला किया गया, अंडे फेंके गए और गाड़ियाँ तोड़ी गईं। प्रतिनिधिमंडल ने वहीं धरना दिया।

वहीँ पार्टी कार्यालय में इस मौके पर कई नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.