दक्षिणी अमेरिका में इस सप्ताहांत आए भयानक तूफान ने भारी तबाही मचाई है। अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी ब्रायन हर्ले ने बताया कि टेक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और जॉर्जिया जैसे राज्यों में तूफान से संबंधित 45 से अधिक घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
हवाई यातायात पर पड़ा असर
तूफान के चलते हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमेरिका के कुछ सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द की गईं या देरी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर तक 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। तूफान के कारण कई सड़कों पर भी खतरनाक हालात उत्पन्न हो गए, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।