#mahakumbh2025 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे पर उन्होंने अकेले ही स्नान किया, कोई गणमान्य व्यक्ति उनके साथ नहीं था। प्रधानमंत्री ने स्नान के दौरान वहाँ दूर खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। गंगा जी में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सूर्य नारायन को अर्घ्य दिया।PM मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य नारायन की पूजा की। पीएम मोदी ने त्रिवेणी घाट पर जब आस्था की डुबकी लगाई तो उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला थी और उन्हें भगवा वस्त्र पहने हुए थे। महाकुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके गले में भगवा गमछा भी दिखाई दिया। पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उन्होंने स्नान किया। बता दें कि संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। पीएम मोदी के संगम आगमन की वजह से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा गया है। पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे, वहां से बोट में सवार होकर महाकुंभ मेला क्षेत्र गए।