सुल्तानपुर के चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी अजय यादव ने खुद को मारी गोली

15/3/25 सुल्तानपुर:- कूरेभार में पिता और भाई की हत्या में वांछित अभियुक्त ने स्वयं को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरी गांव का हैँ पूरा मामला।

सुल्तानपुर-कूरेभार-दो दिन पूर्व पिता और भाई की हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त अजय यादव ने खुद को मारी गोली,सूत्रों के मुताबिक दो दिन पूर्व संपत्ति के विवाद में पिता और भाई की हत्या करने के बाद आज आरोपी अजय यादव ने खुद को गोली मार ली है। गोली कनपटी पर लगी है, जबकि पुलिस कर रही थीं आरोपी की तलाश,आखिर जब बोध हुआ,तो आरोपी ने उठाया ये कदम लेकिन अपने भाई और पिता की हत्या का बोझ आरोपी अजय सहन ना कर सका और खुद को भी गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,जहाँ आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।

crimenewssultanpursultanpurpoliceuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment