LPG Cyclinder Price : नए साल 2025 के पहले ही दिन खुशखबरी का एलान हो गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल कराना 1 जनवरी 2025 से सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14.50 रुपये की कटौती कर दी है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये पर आ गया है.
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने के पहली तारीख को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा कर नए दाम का एलान करते हैं. और नए साल पर इन कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है.