प्रतापगढ़ में थाना समाधान दिवस पर 258 शिकायतें, 19 का मौके पर निस्तारण।

14/6/25 प्रतापगढ़:– 14 जून को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। जनसुनवाई में कुल 258 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 209 भूमि संबंधी और 49 अन्य मामले थे। पुलिस-राजस्व की संयुक्त टीमों ने मौके पर जाकर 19 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया।कोतवाली नगर में दो रानीगंज में चार बाघराय तीन मानिकपुर दो अन्य थानों से 1-2 मामले निस्तारण किये गए। पुलिस कप्तान ने कोतवाली नगर, ASP पश्चिमी ने लालगंज व सांगीपुर, क्षेत्राधिकारी कुण्डा ने मानिकपुर, और क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने मान्धाता में जनसुनवाई की।

सभी थाना प्रभारियों को शिकायतों के समयबद्ध, निष्पक्ष निस्तारण के लिए पुलिस-राजस्व टीमों के साथ मौके पर जांच कर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और SP के निर्देश पर प्रत्येक थाने में प्रतिदिन जनसुनवाई आयोजित कर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

dmpratapgarhnewspratapgarhSPPratapgarhupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment