UP: कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते वक़्त हुई 6 श्रद्धालुओं की मौत

05/11/25 मिर्जापुर:- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर जहाँ जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करते समय 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थे. स्टेशन पर जल्दबाजी में यात्री रेलवे ट्रैक पार करने लगे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन (हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस) की चपेट में आ गए.

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह भीषण हादसा हुआ और श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इस घटना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन रेलवे ने कहा, ट्रेन नंबर 13309 चोपन – प्रयागराज एक्सप्रेस चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची। कुछ यात्री गलत साइड से उतर गए और मेन लाइन से ट्रैक पार कर रहे थे, जबकि फुट ओवर ब्रिज मौजूद था। ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजर रही थी जिससे तीन-चार लोग चपेट में आ गए थे।

मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म और ओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करें.

accidentMinistryofRailwaysMirzapurnewsrailwayuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment