10/3/25 सहारनपुर:- छुट्टी पर आए एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फौजी चार दिन पहले छुट्टी लेकर अपने घर आया था .फौजी शव घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक की टीम भी पहुंच गई. नमूने लिए जा रहे हैं. उनके परिवार में आज तेरहवीं थी. मृतक अपने चचेरे भाई की हत्या में गवाह था. 8 अप्रैल को कोर्ट में उसकी आखिरी गवाही हुई थी.
सेना में जम्मू तवी में थी तैनाती
दरअसल थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में गुरुवार विक्रांत (25) पुत्र राजेंद्र का शव चकरोड़ पर मिला, जो सेना में जवान था और जम्मू तवी में तैनात था. विक्रांत चार दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था. परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे विक्रांत घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए तो चकरोड पर विक्रांत का शव पड़ा मिला.
शव पर गोली लगने के निशान
विक्रांत को दो गोली लगी है. एक सीने पर और एक सिर में. पूछताछ में सामने आया है कि विक्रांत के चचेरे भाई की चार साल पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. विक्रांत हत्या का मुख्य गवाह था. दो दिन पहले ही कोर्ट में गवाही देने के लिए वह छुट्टी लेकर घर आया था. ऐसे में पुलिस इस हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. परिवार में कुछ दिन पहले परिवार वाले की हार्टअटैक से मौत हुई थी. जिसकी गुरुवार को तेरहवीं होनी थी.
पुलिस घटना की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया . पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. टीम ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.