बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. 1 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) के आइटम सॉन्ग ‘नशा’ से एक्ट्रेस ने फिर से वापसी किया है. वहीं, अब इस गाने के बिहाइंड द सीन का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है
तमन्ना के गाने का वीडियो वायरल
बता दें कि तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग ‘नशा’ के बिहाइंड द सीन वीडियो में एक बैकग्राउंड डांसर के एक्सप्रेशन काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैकग्राउंड डांसर तमन्ना का देखकर अजीब तरह के एक्सप्रेशन दे रहा है.
चर्चा में बैकग्राउंड डांसर के एक्सप्रेशन
तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग के लिए एक्सप्रेशन देने की प्रैक्टिस कर रहा है. ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिलीज होते ही ये गाना तेजी से वायरल हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही रोहित शेट्टी के अपकमिंग प्रोजक्ट में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया जॉन अब्राहम की पत्नी का रोल निभाने वाली हैं. ये फिल्म मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की लाइफ पर बेस्ड हो सकती है.