अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन, दो दिन में 14 मदरसे किए गए सील

27/3/25 यूपी:- श्रावस्ती जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेजी से जारी है। रविवार को प्रशासन ने चार और मदरसों को सील कर दिया। इसके साथ दो दिन में सील किए गए मदरसों की संख्या 14 हो गई है।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शनिवार को 10 मदरसों को बंद कराया था। इनमें से कई मदरसे किराए के भवनों में संचालित हो रहे थे या उनके पास आवश्यक मान्यता नहीं थी। कई मदरसों के भवनों का निर्माण भी अधूरा पाया गया। रविवार को नेपाल सीमा से सटे जमुनहा क्षेत्र में एसडीएम संजय राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम, बीईओ और मल्हीपुर थानाध्यक्ष की टीम ने फतेहपुर बनगई गांव के तीन और भवनियापुर क्षेत्र के एक मदरसे को सील किया।

बिना मान्यता के चल रहे 192 मदरसे

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जिले में 297 मदरसे संचालित हैं। इनमें से मात्र 105 मदरसों को मान्यता प्राप्त है, जबकि 192 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। डीएम के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर की परिधि में संचालित मदरसों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

crimemosquenewsShrawastiupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment