अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 के विरोध को लेकर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी का प्रदर्शन

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के नेतृत्व मे अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 को लेकर विरोध प्रदर्शन किया,बिल के विरोध मे जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के सभागार मे विचार रक्खे। जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव व महामंत्री अशोक कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदय को विरोध की प्रति दी गयी जिसमे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,परिषद मे केवल निर्वाचित सदस्य ही सम्मिलित करने, अधिवक्ताओ को दस लाख का मेडिको क्लेम दिये जाने,नियम बनाने के सम्बन्ध मे एडवोकेटस एक्ट मे जो प्रावधान रहे है वैसे ही रखे जाये तथा एडवोकेट एम्मेडमेण्ड विल 2025वापस लिया जाये।

अधिवक्ताओं ने विचार मे इस विल को वापस लेने की मांग की। सम्मानित अधिवक्ताओ ने संशोधन विल के विरोध मे जूलूस निकाला,प्रदर्शन नारेबाजी किया व विचार रखे। अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई, महामंत्री अशोक वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव,उपाध्यक्ष प्रथम राकेश तिवारी,प्रशासन विजय पाण्डेय,पुस्तकालय प्रदीप बाजपेई जी,कोषाध्यक्ष विनोद यादव वरिष्ठ,प्रकाशन अतुल वर्मा, कार्यकारिणी मदन यादव,पंकज आनंद, दौलता कुमारी,विजय रस्तोगी,पंकज श्रीवास्तव कनिष्ठ कार्यकारिणी अनिल यादव,राहुल विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, नवीन वर्मा,रवी वर्मा,शिवकुमार वर्मा सहित एस डी शर्मा, सुनीत अवस्थी,अमित शुक्ला, रितेश मिश्र,पवन मिश्र,अरविंद यादव, श्रवण सिंह,रूपल शर्मा,जयराम प्रसाद चौरसिया आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

report by pawan k mishra

advocatebarabankiDMBarabankinewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment