आखिर अपने ही देश ‘भारत’ में पलायन को मजबूर ‘हिन्दू’ ,अब भोपाल में हिन्दू महिलाओं से छेड़छाड़ और तलवारों की दहशत से लोग घर बेचकर कर रहे पलायन

26/7/25 मध्य प्रदेश:- सभी ने देखा है की बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ क्या-क्या बर्बरताएँ की जा रही है। वहीँ अगर बात करें भारत की तो यहाँ भी कई राज्यों में डेमोग्राफी काफी तेजी से बदलती जा रही है। जम्मू-कश्मीर, केरला, पश्चिम बंगाल,उत्तराखंड से लेकर कई अन्य राज्यों की यही स्थिति है जोकि यह गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है।

वहीँ मध्यप्रदेश के कुछ जिलों की स्थिति भी इसी प्रकार से बनती जा रही है। अब ताजा मामला भोपाल शहर का सामने आया है जहाँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भोपाल शहर के बाणगंगा क्षेत्र में मुस्लिम युवकों द्वारा खुलेआम तलवारें लहराने, हिंदू महिलाओं से छेड़छाड़ की लगातार होती घटनाओं से पलायन शुरू हो गया है। हिंदू अपने जिंदगी भर के ख़ून -पसीने की कमाई से बने अपने मकान को बेचने पर मज़बूर हो गए हैं।

इसके विरोध में गुरुवार को ‘विश्व हिंदू परिषद’ और ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस मामले में अपराधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मकान पर पोस्टर चस्पा कर दिए

‘संस्कृति बचाओ मंच’ के पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों से बाणगंगा क्षेत्र में रह रहे हिंदुओं ने अपने मकान पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं, जिन पर लिखा है कि आतंकित होकर वे लोग यहां की संपत्ति बेचकर पलायन को मजबूर हैं।

हनुमान चालीसा का पाठ व राम धुन

यह बात संज्ञान में आने पर सकल हिंदू समाज द्वारा बाणगंगा पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ व राम धुन करके शासन-प्रशासन को चेतावनी दी गई। साथ ही मांग की गई कि अपराधियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए।

प्रशासन व् सरकार से सवाल

प्रशासन से जनता का सवाल यह है कि ऐसे उपद्रविओं पर प्रशासन कब एक्शन लेगा? और इन जैसे उपद्रविओं जोकि इस प्रकार की घटनाओं को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम देते रहते हैं उन पर सरकार और प्रशासन का क्या एक्शन प्लान है?

क्या मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इन लोगों को न्याय दे पायेगी?

bhopalBhopalpoliceCMMadhyapradeshcrimemadhyapradeshmadhyapradeshpolicenews
Comments (0)
Add Comment