“कथावाचक कांड” में ‘यादव महासभा’ के उपद्रव के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन अब तक 19 उपद्रवियों की हुई गिरफ़्तारी,बाकि की तलाश तेज़

27/6/25 UP:- इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के गांव दांदरपुर में बीते गुरुवार को भारी बवाल हुआ. गांव में घुसने से रोकने पर ‘अहीर रेजीमेंट’ और ‘यादव महासभा’ के लोगों ने पुलिसवालों पर पथराव किया. अपने बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने बवालियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक 19 बवाली गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 13 गाड़ियां सीज की गई हैं. इसके साथ ही दांदरपुर गांव में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. वहीं, वीडियो में कैद हुए बवालियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि 26 जून को बकेवर थाना क्षेत्र इलाके में एकत्रित हुई हजारों की भीड़ में दूसरे जिलों से भी लोग आए थे.

बताते चलें कि पिछले दिनों दांदरपुर गांव में यादव कथावाचक मुकुट मणि यादव और उसके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ मारपीट की गई थी. संत यादव की चोटी भी काट दी गई थी. आरोप ब्राह्मण समाज के लोगों पर लगा था. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया था. दूसरी तरफ अब कथावाचक और उनके सहयोगी के खिलाफ भी फर्जी आधार कार्ड और धोखेबाजी का केस दर्ज किया गया है.

शिकायत गांव के रहने वाले जय प्रकाश तिवारी द्वारा की गई थी. इस घटना के बाद से यादव और ब्राह्मण संगठन आमने-सामने हैं. इस कड़ी में गुरुवार को यादव संगठन के लोग गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे. रोकने पर पर पुलिस से उनकी झड़प हो गई.

फिलहाल, कल हुए बवाल के बाद पुलिस के द्वारा सभी से अपील की गई है सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, टिप्पणी, अफवाह, भ्रामक खबर प्रसारित करने एवं सामाजिक माहौल खराब करने, लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने का प्रयास न करें. अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं है, कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है, उपद्रव करने वाले 19 लोगों को पकड़ा गया है. 13 गाड़ियों पर भी एमबीएक्ट एक्ट के तहत करवाई की गई है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. गांव में फोर्स तैनात है.

crimeitawaItawapolicenewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment