अमरीका के लिए हवाई यात्रा किराये में हुई बढ़ोतरी, H-1B पर फैसले से मची अफरा तफरी

20/9/25:- अमरीका द्वारा एच-1बी वीजा के शुल्क में अचानक कई गुणा वृद्धि के बाद भारत से अमरीका के लिए तत्काल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शनिवार को अचानक बढ़ गई है, जिससे किराए में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ऑनलाइन टूर एंड ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “अमरीका के लिए अंतिम क्षणों में कराई जाने वाली बुकिंग में आज सुबह उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। लंबी दूरी के मार्गों पर उसी दिन या अगले दिन की यात्रा के लिए इस तरह से बुकिंग बढ़ना असामान्य है।”

उल्लेखनीय है कि अमरीका द्वारा शुल्क बढ़ाकर एक लाख डॉलर करने के बाद अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट समेत कुछ कंपनियों ने एच-1बी वीजा पर अमरीका में काम करने वाले अपने ऐसे कर्मचारियों को तत्काल देश लौटने के लिए कहा है, जो इस समय किसी दूसरे देश में हैं।

इस कारण टिकट की बुकिंग बढ़ी है। मांग बढ़ने से भारत से अमरीका का किराया भी 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। आम तौर पर इस समय किराया 35 से 40 हजार रुपए के बीच होता है, लेकिन 20 और 21 सितंबर की यात्रा के लिए एयर इंडिया का किराया 55 हजार से 60 हजार रुपए के बीच है।

अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में मौजूद अपने एच-1बी वीजा धारक कर्मचारियों को फिलहाल देश से बाहर जाने से मना कर दिया है।
बढ़ा हुआ वीजा शुल्क 21 सितंबर से लागू हो रहा है। पहले लॉटरी में प्रवेश के लिए 215 डॉलर और लॉटरी में नाम आने पर नियोक्ता द्वारा आई-129 फॉर्म भरने के लिए 780 डॉलर का शुल्क लगता था।

इसके अलावा कंपनी के आकार और कर्मचारियों की संख्या के अनुसार वीजा शुल्क लगता था। आम तौर पर कुल शुल्क 1,500 डॉलर के आसपास होता था। अब वीजा शुल्क बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दिया गया है।

Airfaresairportsauthortyofindiaamericanews
Comments (0)
Add Comment