दिल्ली चुनाव को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

delhi election:-दिल्ली की जनता ने झूट ,धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल ‘को शिरे से नकार दिया है। और दिल्ली को आपदा मुक्त करने का काम किया है.दिल्ली वासियों ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है ,जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरम्भ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है।

यह मोदी की गारंटी है और मोदी जी के विकास के विज़न अपर देल्हीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पोरे कर दिल्ली को विश्व की no 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

amitshahbjpbjp4inddelhidelhielection2025newspmmodi
Comments (0)
Add Comment