कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर विधिक कार्यवाही एवं बर्खास्तगी की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंत्री संजय निषाद द्वारा सात दरोगाओं का हाथ पांव तोड़ने के दावों के संबंध में समुचित विधिक कार्रवाई तथा उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि मंत्री ने सुल्तानपुर में जनसभा में जो बात कही है, यदि वह सच है तो इस बात को देखा जाना आवश्यक है कि इनमें कितने मामलों में एफआईआर दर्ज हुए हैं। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं हुए हैं,  उन मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जाए और इन सभी मामलों की कोर्ट में गंभीरता से पैरवी की जाए।

इसके विपरीत यदि यह पाया जाता है कि उन्होंने झूठा बयान दिया है तो उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को सार्वजनिक रूप से डराने और धमकाने के गंभीर आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

साथ ही अमिताभ ठाकुर ने यह कहते हुए उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की है कि किसी भी मर्यादित, अनुशासित और सुसभ्य समाज में इस प्रकार के व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Aajadadhikarsenaprtymyyogiadityanathnewsupupcmuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment