पाकिस्तानी फाइटर जेट पायलेट के भारतीय सेना की ग़िरफ़्त में आते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री साहबाज शरीफ़ ने बुलाई आपात बैठक

9/5/25/ :- पाकिस्तानी पायलट भारत की गिरफ्त में, शहबाज शरीफ ने बुलाई आपात बैठक।भारत ने पकड़ा पाकिस्तानी पायलट, शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अपनी दक्षता और साहस का एक और प्रमाण दिया. भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराया. इस घटना में विमान के पायलट को भी जिंदा पकड़ लिया गया. यह पायलट पाकिस्तान वायुसेना का सदस्य है और भारतीय जवानों ने इसे सीमा के करीब से हिरासत में लिया. इस घटना के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी महत्वपूर्ण रक्षा अधिकारियों के साथ तुरंत एक इमरजेंसी बैठक बुलाई.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी F-16 विमान भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन कर रहा था. भारतीय राडार ने इसे समय पर ट्रैक किया और तुरंत सक्रिय कार्रवाई करते हुए विमान को रोक लिया. वहीं, इसे मार गिराने के बाद पायलट को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया. भारतीय सेना के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.

airforceindiaindianarmynewspakistan
Comments (0)
Add Comment