सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से मिला पिछडा-दलित विकास महासंघ

29/9/25 लखनऊ:- पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव से मुलाकात की।

इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें गाजीपुर से यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, सपा नेता राधेश्याम यादव , पूर्व सीएमओ डॉ एस एन यादव , सपा वरिष्ठ नेता विजाधर यादव , इस्पेक्टर रामअवतार यादव , सपा नेत्री आशा यादव , और समाजसेवी अशोक यादव शामिल थे।

जानकार बताते हैं कि इस मुलाकात से पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी। पिछड़ा वर्ग और दलित समाज में अच्छी पैठ रखने वाले सुजीत यादव की शिवपाल सिंह से मुलाकात कई मायने में बड़ी मत्वपूर्ण बताई जाती है। शिवपाल यादव इस समय पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाने में जुटे हैं।

इसके बाद, सुजीत यादव और उनकी पत्नी पुनीता सिंह खुशबू ने सपा मुख्यालय पर कार्यालय प्रभारी पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव से भेंट की और नवरात्रि की बधाई दी। मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है, जहां सुजीत यादव ने अपने समाज के लोगों से स्नेह प्राप्त किया।

हालांकि, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने वालों के लिए यह मुलाकात महत्वपूर्ण हो सकती है, खासकर जब पिछले साल उनकी शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई गई थीं।

लेकिन सुजीत यादव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उचित समय आने पर वे अपने निर्णय के बारे में बताएंगे।

lucknownewsPoliticalnewspoliticsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment