बाराबंकी: थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत लोधेश्वर महादेवा मन्दिर में लगने वाले कांवड यात्रा/श्रावण मास मेला के दृष्टिगत रूट डायवर्जन

20/7/25 उत्तरप्रदेश:- जनपद बाराबंकी में थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत लोधेश्वर महादेवा मन्दिर में लगने वाले कांवड यात्रा / श्रावण मास मेला के दृष्टिगत द्वितीय सोमवार दिनांक 21.07.2025 को श्रृद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की निर्बाध एवं सुगम संचालन को सुनिश्चित करने हेतु बाराबंकी पुलिस द्वारा यातायात नियंत्रण एवं डायवर्जन की विशेष व्यवस्था निम्नानुसार की गई है, यह व्यवस्था सोमवार को मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी-
डायवर्जन प्लान-

जनपद बहराइच से लखनऊ आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्जन बहराइच से चहलारी घाघरा पुल से रेउसा चौराहा से महमूदाबाद से बड्डूपुर, कुर्सी होकर जनपद लखनऊ को किया जायेगा।

नोटः- 1. डायवर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के आकस्मिक वाहन यथा एम्बुलेन्स, फायर व अन्य को नहीं रोका जायेगा।
जनपद बाराबंकी पुलिस आमजन से सहयोग की अपेक्षा करती है और सभी नागरिकों से अपील करती है कि श्रावण मास की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए संयम एवं नियमों का पालन करें। किसी भी तरीके की अफवाह पर ध्यान ना दें ना ही अफवाहों को फैलाएं किसी भी तरीके की समस्या होने पर तत्काल स्थानीय थाने पर या 112 पर कॉल करें।

जनपद गोण्डा व बहराइच की ओर से बाराबंकी – लखनऊ आने वाले छोटे वाहन थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत चौका घाट से मरकामऊ, बदोसराय, सफदरगंज से मुख्य मार्ग अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर पहुँच कर लखनऊ की तरफ जा सकेंगें। यह डायवर्जन महादेवा मंदिर की तरफ़ कांवड़ियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए ही होगा, अधिक संख्या होने पर समस्त वाहन बहराइच से चहलारी मोड़ की तरफ़ डायवर्ट किये जाएंगे।

लखनऊ से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहन किसान पथ होते हुए लखनऊ-सुलतानपुर राजमार्ग अथवा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

लखनऊ से जनपद गोण्डा व बहराइच की ओर जाने वाले हल्के वाहन सफदरगंज, बदोसराय चौराहा से मरकामऊ तिराहा होते हुये चौकाघाट पहुँच कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगें। कांवड़ियों की अधिक संख्या होने पर समस्त वाहन किसान पथ से सीतापुर चहलारी ब्रिज से बहराइच की तरफ़ डायवर्ट किये जाएँगे ।

बाराबंकी शहर के प्रवेश मार्ग हिंद हास्पिटल, असैनी मोड, हैदरगढ़ ओवर ब्रिज, पल्हरी ओवर ब्रिज, तथा चौपुला से बाराबंकी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

एफ०सी०आई० गोदाम देवा मार्ग से बाराबंकी शहर से होकर जाने वाले भारी वाहन शहर में नहीं प्रवेश करेंगे, ये वाहन देवा मामा नहर पुल से, माती चौकी, होते हुए मटियारी से लखनऊ की ओर जायेंगे।

बाराबंकी शहर से होकर एफ०सी०आई० गोदाम देवा आने वाले भारी वाहन लखनऊ मटियारी से माती चौकी, होते हुए देवा मामा नहर पुल से एफ०सी०आई० गोदाम जायेंगे।

बाराबंकी शहर, कस्बा फतेहपुर, फूलपुर चौराहा थाना मोहम्मदपुरखाला व सूरतगंज की तरफ से रामनगर की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रामनगर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
बाह्य जनपद से डायवर्जन:-

जनपद बहराइच / श्रावस्ती / बलरामपुर से सीतापुर व लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन जनपद बहराइच टिकोरा मोड़ से चहलारी घाघरा पुल से रेउसा से विसवा जनपद सीतापुर होकर किया जायेगा ।

barabankinewsRamnagarRouteDiversionuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment