बिहार चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार की जनता का किया अभिनंदन

14/11/25 दिल्ली:- मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भारत के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, बिहार के सभी कार्यकर्ताओं और यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन और स्वागत करता हूं- जे पी नड्डा

ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है-

जे पी नड्डा ने कहा “इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो, या देश की जनता हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर सभी को अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है।”
“बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।
यह चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बड़े स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था। और लोगों ने विकास को जनादेश देकर उसपर मुहर लगाई है।
“आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति, pro active government और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है। विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को no entry का स्पष्ट संदेश दे दिया है।”
आज के नतीजों में highest strike rate हमें देखने को मिला

उन्होंने कहा “आपने (प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने) तो बहुत पहले चुनावी सभा में बताया था कि 14 नवंबर का इंतजार करें, उस दिन बिहार की जनता स्पष्ट संदेश देगी और बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है।

“बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।

ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है

“इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो, या देश की जनता हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी पर सभी को अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है”।

bjp4indBJPBiharJPNaddanewsPoliticalnewspolitics
Comments (0)
Add Comment