20/3/25 उज्जैन:- शनिवार को उज्जैन पहुंचे सिंगर अरिजीत सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. अरिजीत सिंह अपनी पत्नी कोयल रॉय के साथ भस्म आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान अरिजीत ने महाकाल के नाम वाला कुर्ता पहना था. लगभग दो घंटे तक वह नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप करते रहे. शनिवार रात अरिजीत ने इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट किया था. जिसके बाद रविवार सुबह महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे.
महाकाल का कुर्ता और चंदन का टीका लगाया
महाकाल के दरबार में पहुंचे सिंगर अरिजीत सिंह साधारण वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने महाकाल के नाम का कुर्ता और चंदन का टीका लगा रखा था. इस दौरान महाकाल मंदिर समिति ने अरिजीत सिंह को दुपट्टा उढ़ाकर सम्मानित किया।
अरिजीत के कॉन्सर्ट का था आयोजन ,कॉन्सर्ट से 18 करोड़ की कमाई
शनिवार रात इंदौर के बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ. इसमें 20 हजार से ज्यादा फैंस अरिजीत को सुनने के लिए पहुंचे. लगभग तीन घंटे चले लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने अपनी प्रस्तुति से सभी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंदौर में शनिवार को सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट हुआ. कॉन्सर्ट करीब 3 घंटे तक चला. इस कार्यक्रम के जरिए अरिजीत सिंह ने लगभग 18 करोड़ की कमाई की है. शो का आयोजन सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर हुआ. कॉन्सर्ट के लिए सबसे महंगा टिकट करीब 50 हजार और सबसे सस्ता टिकट 3600 रुपये का बिका . शो के लिए करीब 22 हजार टिकट बिके. सिंगर्स के कॉन्सर्ट से इंदौर शहर के साथ ही नगर निगम की भी मोटी कमाई हुई है.