भारत के हर प्रदेश हर जिले में दौड़ेगा बीएसएनएल 4जी, निगम का दावा, लगातार बढ़ रही ग्राहकों की संख्या

28/9/25 भारत:- निगम का दावा, राज्य में लगातार बढ़ रही ग्राहकों की संख्या, बेहतर सेवाओं के लिए तैयार हैं,
पूरे देश में 97 हजार से ज्यादा 4जी टावरों की कमीशनिंग और 20 लाख नए उपभोक्ताओं को जोडऩे की तैयारी के साथ बीएसएनएल अपने रजत जयंती वर्ष में स्वदेशी 4जी सेवाओं की सौगात देने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगोड़ा से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कदम भारत को उन चुनिंदा देशों की कतार में खड़ा करता है, जिनके पास अपना मोबाइल नेटवर्क स्टैक है। टीसीएस और तेजस एकीकरण के साथ सी-डॉट कोर पर आधारित यह स्टैक भविष्य में 5जी और 6जी तक अपग्रेड हो सकेगा।

हिमाचल प्रदेश भी इस बड़े बदलाव का हिस्सा बनेगा। प्रदेश में 1912 नए 4जी टावर चालू होंगे, जिनमें से 532 टावर डिजिटल भारत निधि से वित्त पोषित हैं। इन टावरों की मदद से लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और तिस्सा जैसे दुर्गम इलाकों के 881 गांव पहली बार तेज नेटवर्क से जुड़ेंगे।

बीएसएनएल ने देशभर में 14 हजार से ज्यादा सौर ऊर्जा से संचालित हरित टावर लगाए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ और चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज हुआ। यह लगातार दूसरी बार है जब कंपनी ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं।

BSNLindianarendramodinewspmnarendramodi
Comments (0)
Add Comment