‘बीजेपी को हराने की अपील’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने ‘मुस्लिम समाज’ से कहा-“समर्थन मिला तो फिर बनाएंगे सरकार”

29/10/25 BSP Party:- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए मुस्लिम समाज से सपा और कांग्रेस के बजाय बसपा को समर्थन देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम समाज बीजेपी की घातक राजनीति को हराना चाहता है, तो उसे एकजुट होकर बसपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

मायावती ने आज बुधवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की विशेष बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उन्होंने मुस्लिम समाज को बसपा से जोड़ने और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लंबे समय से मुस्लिम समुदाय का समर्थन मिलता रहा है, लेकिन दोनों ही पार्टियां बीजेपी को हराने में असफल रही हैं।

मुस्लिमों का समर्थन मिले तो फिर बनाएंगे सरकार- मायावती

मायावती ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक यह बात साफ है कि मुस्लिम समाज ने तन, मन और धन से सपा का साथ दिया, लेकिन बीजेपी सत्ता में वापस लौटी. इसके विपरीत, बसपा को जब मुस्लिम समाज का सीमित समर्थन मिला था, तब भी 2007 में हम बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहे।

कांग्रेस और सपा दलित विरोधी

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों ऐतिहासिक रूप से ‘दलित-विरोधी, पिछड़ा-विरोधी और मुस्लिम-विरोधी’ राजनीति करती रही हैं. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की गलत नीतियों और अवसरवादी राजनीति ने ही बीजेपी को उत्तर प्रदेश में मजबूत किया. सपा और कांग्रेस ने हमेशा बसपा को कमजोर करने के लिए हर संभव हथकंडा अपनाया, लेकिन बीजेपी को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

मायावती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि बसपा सरकार ने मुसलमानों को सुरक्षा, सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया. हमारी सरकार ने मुस्लिम समाज के जीवन, संपत्ति और आस्था की रक्षा की. हमने दंगों और सांप्रदायिकता पर कड़ा अंकुश लगाया और उत्तर प्रदेश को भय और अराजकता से मुक्त किया।

बीजेपी को हराने की अपील

“मुसलमानों ने सपा और कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन दोनों पार्टियां बीजेपी को हराने में नाकाम रही हैं। न सिर्फ 2022 के विधानसभा चुनावों में बल्कि हर चुनाव में, इन पार्टियों ने बीजेपी को हराने के लिए नहीं बल्कि बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव तरीका अपनाया है। एकतरफा मुस्लिम वोट मिलने के बावजूद, वे बीजेपी को रोकने में नाकाम रहे हैं। मुस्लिम समुदाय को इस सच्चाई को जल्द से जल्द समझना चाहिए। अगर बीजेपी को हराना है, तो सपा और कांग्रेस के बजाय बसपा का समर्थन करें।”

BSPPartylucknownewsPoliticalnewspoliticsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment