सीडीओ प्रतापगढ़ डा0 दिव्या मिश्रा ने निर्धारित प्रारूप पर सूचनायें न भेजने पर समस्त बीडीओ को स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

दिनांक 18 जून 2025 प्रतापगढ़:-

मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास भवन सभागार में पेयजल के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। सीडीओ ने पेयजल के सम्बन्ध में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों और उसके अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में पाया गया कि इण्डिया मार्का हैण्डपम्प के रिबोर एवं मरम्मत के कार्यो को कराये जाने से गर्मी के दृष्टिगत आम जनमानस की पानी की समस्या दूर हुई जिस पर सन्तुष्टि व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि हैण्डपम्पों की जांच करा ली जाये तथा जो भी अवशेष हैण्डपम्प रिबोर एवं मरम्मत योग्य है उन्हें जल्द से जल्दा करा लिया जाये।

उन्होने कहा कि हैण्डपम्प के मरम्मत एवं रिबोर के सम्बन्ध में जो भी जनसामान्य द्वारा जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो उसकी जांच कराकर यथाशीघ्र मरम्मत/रिबोर का कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि यदि हैण्डमप के रिबोर एवं मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में निर्धारित प्रारूप पर सूचनायें न भेजने पर सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया।

सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी अमृत सरोवरों की जांच करा ली जाये और एक सप्ताह की इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। ईओ को निर्देशित किया गया कि जो भी वाटर कूलर एवं वाटर एटीएम है उसकी अलग अलग सूचना उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि जिन विकास खण्डों का लक्ष्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है उन लक्ष्यों को ससमय पूर्ण किया जाये। चकरोडों पर चल रहे कार्यो की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि जिन चकरोडो में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से समन्वय कर भूमि के प्रकरण का निस्तारण कराकर चकरोडों का निर्माण कराया जाये।

जल जीवन मिशन की समीक्षा की गयी जिसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण दिखाया गया, समस्त बीडीओ को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के कार्यो की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ईओ को स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

CDOPratapgarhdmpratapgarhJal Jeevan Missionnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment