सीएम योगी का सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश कहा- सभी जिले 30 जून तक अपने-अपने जिले की सड़कों और पुलों के प्रस्ताव भेजें

20/6/25 लखनऊ:- सीएम योगी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिले 30 जून तक अपने-अपने जिले की सड़कों और पुलों के प्रस्ताव भेजें।

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग की प्रमुख 18 योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों से 30 जून तक प्रस्ताव अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए।

जिलाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव तय समयसीमा के भीतर भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का लाभ राजनीतिक क्षेत्रफल नहीं, बल्कि स्थानीय आवश्यकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने समावेशी विकास की संकल्पना को केंद्र में रखते हुए निर्देशित किया कि सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कम से कम 2-3 योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ अवश्य मिलना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों का भूमि पूजन या शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए।

bjpupcmyogilucknowmyyogiadityanathnewsupupcmuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment