झूट और लूट पर लगा पूर्ण विराम ,दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव परिणाम पर बोले CM योगी

लखनऊ:- दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत, झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर अपने अकाउंट से अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने मिल्कीपुर के मतदाताओं का धन्यवाद किया और लिखा “जय श्री राम।” दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया का इंतजार हो रहा था।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के लिए सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ पर लिखा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों और सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। सीएम योगी ने आगे लिखा कि विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत देने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक अभिनंदन। जय श्री राम।

पीएम मोदी ने सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याण के कार्य किए, ये उनकी जीत है। सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी योजना के कार्य पिछले 11 सालों से निरंतर चल रहे हैं, ये उनकी विजय है। मैं पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए दिल से अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा है। 

delhidelhielection2025electionmilkipurmycmyogimyyogiadityanathnewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment