बीते हफ्ते भर में दो बार आंधी पानी के कारण हुए नुकसान को लेकर CM योगी का प्रदेश के किसानों को सन्देश कहा- “चिंता करने की आवश्यकता नहीं ,होगी आपके नुकसान की भरपाई ” सीएम ने दिए मदत के निर्देश

18/3/25 यूपी:- हफ्ते भर के भीतर दो बार खराब हुए मौसम में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। उन्होंने किसानों से कहा है कि वो चिंता न करें अफसरों को सर्वे कर राहत पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

अफसरों को सर्वे के निर्देश, सबकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर शुक्रवार की सुबह खराब हुए मौसम को लेकर किसानों को अपना संदेश दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कई जनपदों से आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की सूचना मिली है, किंतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेश वासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं का सुरक्षित भंडारण होगा, जल निकासी के इंतजाम होंगे

जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, अधिकारियों को वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखने एवं फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके।

अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

lucknowmyyogiadityanathnewsupupcmuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment