सुल्तानपुर के नए सीएमओ भारत भूषण पहुंचे भदैयां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , दिए आवश्यक निर्देश

10/3/25 सुल्तानपुर:- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल किया है, फेरबदल में सुल्तानपुर जनपद में भी नए सीएमओ के रूप में डां.भारत भूषण ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया।

चार्ज संभालते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डां.भारत भूषण ने संकेत दे दिया है, कि पूर्व की भांति चलने वाली व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। विभाग और आम लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया जाएगा। सीएमओ डां.भारत भूषण वृहस्पतिवार को भदैयां सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। साथ में एसीएमओ डां.राधावल्लभ व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डां.लालजी साथ रहें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्थाएं व्यवस्थित दिखी। उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया की मरीजों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले इसे सुनिश्चित किया जाएगा। आम लोगो को यदि कोई समस्या हो तो वह सीधे कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

CMOSultanpurnewssultanpurupuphealthdepartmentuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment