CM योगी ने भूटान नरेश के साथ पवित्र संगम में लगाई डुबकी

mahakumbh 2025:- CM योगी भूटान नरेश के साथ विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई। गंगा पूजन के पश्चात भूटान नरेश सीएम के साथ लेटे हनुमान जी महाराज एवं अक्षय बट का भी दर्शन किया। योगी के दौरे को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। 5 फरवरी को पीएम मोदी महाकुंभ आ रहे हैं, ऐसे में योगी हेलीपैड से लेकर अरैल घाट और संगम नोज तक की व्यवस्था को भी देखा। महाकुंभ का आज 24वां दिन है। सरकार के मुताबिक, अब तक 40 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

bhutancmyogimahakumbhmahakumbh2025mycmyoginewsprayagrajuputtarpradeshyogiadityanath
Comments (0)
Add Comment