वक्फ़ बिल को लेकर हो रहे बव्वाल के बीच लखनऊ में ट्रैन पलटाने की साजिश ,लोको पायलेट की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा ,पुलिस ने 5 संदिग्धों की पहचान की

17/3/25 लखनऊ:- यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में बड़ा रेल हादसा टल गया। अराजकतत्वों ने दिलावरनगर के पास रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के भारी बोटे रख दिए, जिससे गरीब रथ एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

लोको पायलट ने दिखाई सतर्कता

घटना रात करीब पौने तीन बजे की है, जब ट्रेन पटरी पर मौजूद पेड़ की हरी डालियां और नारंगी कपड़ा देखकर लोको पायलट ने तुरंत स्पीड कम कर दी। इसके बावजूद ट्रेन का इंजन एक बोटे से टकरा गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर बोटा हटाया और रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

गैंगमैन राजेश रंजन के मुताबिक ट्रैक पर करीब ढाई फीट लंबा और छह इंच मोटा लकड़ी का बोटा रखा गया था। इसे छिपाने के लिए उस पर आम के पेड़ की हरी डालियां और नारंगी कपड़ा रखा गया था। जांच के दौरान पास में और भी लकड़ियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत हटाया गया।

परेशान हुए यात्री

हादसे की आशंका के चलते कई ट्रेनों को एहतियातन रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। कई ट्रेनें आधे से एक घंटे तक प्रभावित रहीं। थाने में गैंगमैन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाने के अतिरिक्त निरीक्षक सुरेंद्र मिश्रा के अनुसार घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए खुफिया विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इस हरकत के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।

accidentcrimelucknowLucknowpolicenewsrailwayupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment