धर्मांतरण: ईसाई धर्म अपनाने के लिए दिया 50 हजार का लालच, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 1फ़रार

22/6/25 MP:- देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम भट्टकुंड में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 154, 173 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन लड़कियों और एक लड़के को हिरासत में लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मिथुन फरार है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम चौबाराजागीर के निवासी गजराजसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे भट्टकुंड में एक बैठक की सूचना मिली। वह अपने साथियों भीमसिंह और जयसिंह के साथ भग्नू जियाजी के मकान पर पहुंचे। वहां कुछ महिलाएं और युवक मौजूद थे।

रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन

बैठक में बाहर से आए लोगों ने ईशा मसीह के पोस्टर दिखाए। उन्होंने लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए 50-50 हजार रुपए नगद, मुफ्त शिक्षा और उपचार का प्रलोभन दिया। आरोपियों ने हिंदू सनातन धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ भी टिप्पणियां कीं। उन्होंने लोगों को घरों से भगवान के फोटो हटाने के लिए कहा।

गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री जब्त की है। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों में कुछ नाबालिग और कुछ बालिग हैं। पुलिस उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, यह धर्मांतरण का मामला पिछले कई दिनों से चल रहा था।

एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया ने बताया, सोनकच्छ में बच्चों को इलाज व रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था। इसमें एक आरोपी मिथुन की तलाश जारी है, बाकी 4 आरोपी नाबालिग हैं, कुल 5 आरोपी हैं, प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

crimedewasDewaspoliceDMDewasmadhyapradeshnews
Comments (0)
Add Comment