चक्रवाती तूफान दित्वा ने मचाई भीषण तबाही, श्रीलंका की मदत को भारत का मिला साथ भारतीय वायुसेना कोलंबो में तैनात

30/11/25 :- श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दित्वा ने भीषण तबाही मचाई है. अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. कोलंबो सहित कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस मानवीय संकट के बीच भारत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए राहत व बचाव अभियान “समुद्री साथी” शुरू किया है।

भारतीय वायुसेना (IAF) ने राहत कार्यों के लिए Mi-17 V5 हेलीकॉप्टरों को कोलंबो में तैनात किया है. इसके साथ ही C-17, C-130 और IL-76 जैसे परिवहन विमान NDRF की टीमों, चिकित्सा उपकरणों और आवश्यक सामग्रियों को एयरलिफ्ट कर प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा रहे हैं. वायुसेना का कहना है कि संकट में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना भी अभियान की प्रमुख प्राथमिकता है।

राहत कार्यों की कड़ी में 29 नवंबर की रात एक C-17 विमान ने पुणे से चेन्नई तक NDRF टीम और उपकरण पहुंचाए. 30 नवंबर की सुबह हिंडन एयरबेस से एक C-130 विमान राहत सामग्री लेकर श्रीलंका के लिए रवाना हुआ. वहीं, एक IL-76 विमान पहले ही कोलंबो में लैंड कर चुका है. ये विमान 30 नवंबर को भारत लौटते समय श्रीलंका से फंसे भारतीय नागरिकों को भी सुरक्षित स्वदेश लेकर आएंगे।

भारतीय वायुसेना और NDRF की 80 सदस्यीय टीम के प्रयासों से अब तक हवाई और समुद्री मार्ग के जरिए लगभग 27 टन राहत सामग्री श्रीलंका पहुंचाई जा चुकी है. प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण और चिकित्सा सहायता का काम लगातार जारी है. देश के राहत तंत्र SDRF और NDRF की टीमों को तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों पर भी अलर्ट मोड में रखा गया है, क्योंकि तूफान अब भारत के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहा है।

CycloneDitwaCycloneIndianairforceindianarmyNaturalDisastersnewsSrilanka
Comments (0)
Add Comment