दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट

25/3/25 दिल्ली:- सत्ता में 27 साल बाद वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना पहला बजट (Delhi Budget 2025-26) पेश कर दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में इस ऐतिहासिक बजट को पेश करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा और अन्य मंत्री भी मौजूद थे। इस बजट को ऐतिहासिक बताया जा रहा है, क्योंकि पहली बार दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन का परिणाम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो वित्त विभाग भी संभाल रही हैं, ने बजट पेश करते हुए कहा यह सिर्फ सरकारी खर्च और आमदनी का लेखा-जोखा नहीं, बल्कि दिल्ली के विकास का बजट है। पहली बार दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार बजट में 2800 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। 2023-24 में दिल्ली सरकार का बजट 78,400 करोड़ रुपये था, लेकिन 2024-25 में यह घटकर 75,600 करोड़ रुपये रह गया था। भाजपा सरकार ने इस साल इसे ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचा दिया है।

दिल्ली सरकार की आमदनी और फंडिंग का स्रोत

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की कुल आमदनी इस प्रकार होगी

टैक्स रेवेन्यू: 68700 करोड़ , नॉन टैक्स रेवेन्यू:750 करोड़ , लघु अवधि कर्ज:15000 करोड़ ,सड़क निधि से:1000करोड़ ,केंद्र सरकार की योजनाओं से: 4128 करोड़ ,केंद्र सरकार की अतिरिक्त मदद से: 7341 करोड़

कुल मिलाकर, केंद्र सरकार से दिल्ली को 1,348 करोड़ रुपये की सहायता मिली है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 100 करोड़ रुपये अधिक है।

जनता की राय से बना दिल्ली बजट 2025

दिल्ली सरकार ने इस बजट को जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया है। भाजपा नेताओं के अनुसार, 25 दिनों तक जनता से बजट को लेकर सुझाव मांगे गए और कुल 10,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। इन सुझावों को प्राथमिकता देते हुए बजट को अंतिम रूप दिया गया है।

budget2025delhidelhicmnews
Comments (0)
Add Comment