सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में डीएम एवं एसपी ने सुनी शिकायतें, 28 शिकायतों का कराया निस्तारण

शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये-जिलाधिकारी

दिनांक 05 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:- जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 204 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 28 शिकायते इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 204 शिकायतों में से 80 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 70, विकास विभाग से 26, विद्युत विभाग से 03 एवं 25 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी।
शिकायतकर्ता अनुराग सिंह निवासी ईसीपुर पोस्ट ढेकाही ने शिकायत किया कि लेखपाल राजेन्द्र यादव एवं सिटी दरोगा के0बी0 यादव द्वारा माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश के विरूद्ध जाकर प्रार्थी की कई गाटा संख्या पर जबरन कब्जा करा दिया गया और कानूनगो से लेकर उपजिलाधिकारी सदर इसको मान भी रहे है, प्रार्थी की जितनी भी जमीन स्थगन आदेश के बावजूद कब्जा किया गया है उस पर प्रार्थी का कब्जा दिलाया जाये तथा चकमार्ग संख्या 378 की मौके पर जाकर चकमार्ग को खाली कराते हुये उचित कार्यंवाही की जाये, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि तहसीलदार सदर को भेजकर जांच कराकर शिकायत का निस्तारण करायें।

शिकायतकर्ता सुरेश सोनी निवासी मानधाता ने शिकायत किया कि बेल्हाघाट मकन्दूगंज फलमण्डी में सुरेश व मनीष द्वारा सरकारी रास्ते पर ही अपना स्थाई दुकान बना लिया है जिससे आने जाने वाले लोगों का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो रहा है, प्रार्थी द्वारा कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि लेकिन नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नही की जा रही है इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये, शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

CDOPratapgarhdmpratapgarhnewspratapgarhPratapgarhpoliceuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment