कठपतुली व लोकगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों की दी गयी जानकारी
दिनांक 25 मार्च 2025 प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) में आयोजित त्रिदिवसीय मेले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण/स्वीकृति पत्र, चाभी का वितरण किया। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के एग्रीजंक्शन योजना के 03 लाभार्थियों, पीएम कुसुम योजना के 01 लाभार्थी, पीएम किसान योजना के 05 लाभार्थी को प्रमाण पत्र व कृषि यंत्रीकरण योजना 01 लाभार्थी का चाभी का वितरण किया। उद्यान विभाग के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के 04 लाभार्थियों को पावर ट्रिलर व 01 लाभार्थी को टै्रक्टर के चाभी का वितरण किया गया। इसी प्रकार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 40 लाभार्थियों को अन्त्योदय कार्ड का वितरण तथा 10 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के 04 लाभार्थियों को मिनी नन्दनी योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। सायंकाल कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार नरहरपुर कठपुतली कला केन्द्र व शिल्पी कठपुतली कलाकेन्द्र द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कठपुतली के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया तो वही किये गये, संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मोहिनी श्रीवास्तव व शिवानी मातनहेलिया द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जल जीवन मिशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।