भोपाल में ड्रग माफिया यासीन- चाचा शाहवर गिरफ्तार, फोन से मिले यौन शोषण के 22 वीडियो निशाने पर हिन्दू लड़कियाँ

26/7/25:- हिन्दू लड़कियों को ड्रग देना, सेक्स का धंधा करवाना ये था यासीन-शाहवर का काम : भोपाल में चाचा-भतीजा गिरफ्तार, फोन से मिले यौन शोषण के 22 वीडियो ।

भोपाल शाहवर यासीन खुलासा-
आरोपित शाहवर और यासीन-

भोपाल में डीजे का काम करने वाले यासीन और उसके चाचा शाहवर हिन्दू लड़कियों को ड्रग्स के नशे में डुबोते, फिर उनके साथ रेप करते और उसका वीडियो बना लेते। लड़कियों को ड्रग्स की लत लगने के बाद उन्हें अपनी ‘पूल पार्टियों’ में बुलाते और ग्राहकों के सामने परोस कर पैसे बनाते। वो अमीर घरों की हिन्दू लड़कियों को अपना शिकार बनाते और उन्हें सेक्स स्लेव की तरह रखते। विरोध करने पर सेक्स वीडियो दिखाकर मुँह बंद कर देते। वो अपनी पार्टियों में ड्रग्स बेचकर खूब सारा पैसा बनाते।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने जिन दो ड्रग तस्करों चाचा शाहवर और भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में गंभीर खुलासे हो रहे हैं। ये पूरा गैंग हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को शुरुआत में फ्री में ड्रग्स देता और फिर धीरे-धीरे अपनी सेक्स स्लेव बना लेता। फिर उसे जो भी काम कराना होता, वो कराता।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को जाँच के दौरान शाहवर और यासीन के मोबाइल से लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण के 22 वीडियो मिले हैं। इनमें से कुछ वीडियो में दोनों लड़कों को बंद कर उनके साथ मारपीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यासीन हबीबगंज के एक मॉल के क्लब में डीजे का काम करता है। पुलिस का कहना है कि वह क्लब में आने वाली महिलाओं और युवतियों को एमडी ड्रग देकर उनका शारीरिक शोषण करता था। वीडियो के जरिए पुलिस ने एक पीड़िता से भी संपर्क किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में आरोपी अपने दोस्तों के सामने युवती से अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी काउंसलिंग कराना चाहती है और इसके बाद अगर वह तैयार होती है तो उसके बयान के आधार पर भी FIR दर्ज की जाएगी। इनमें से कुछ वीडियो में आरोपियों को युवतियों के प्राइवेट पार्ट्स पर बेरहमी से हमला करते भी देखा जा सकता है।

कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग पेडलरों को पकड़ा था। दोनों जो शहर के क्लबों और पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे पार्टी, क्लब और जिम के माध्यम से युवाओं को फिटनेस और पार्टी कल्चर के नाम पर ड्रग्स की लत लगाते थे।

दोनों ने पुलिस को बताया कि यहाँ संपन्न घरों की हिन्दू लड़कियों को पहले फ्री में नशा करवा कर उनका शोषण किया जाता था। जब युवतियाँ नशे की गिरफ्त में आ जाती थीं, तब उन्हें ड्रग्स के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। उनके वीडियो भी बनाए जाते थे और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण किया जाता था।

इन्हीं दोनों ड्रग पेडलरों ने पुलिस को शाहवर और यासीन के बारे में भी बताया था। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी पाउडर (ड्रग्स), एक पिस्तौल और स्कॉर्पियो जब्त की है। वहीं, शाहवर के पास से 2.052 ग्राम ड्रग के साथ बीई 6 महिंद्रा गाड़ी जब्त की है।

मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने एक्स पर लिखा,

“भोपाल का आपराधिक ताना-बाना समझिए।
स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिन्दू लड़कियों को लक्षित कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना,वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए सेक्स स्लेव बना कर रखना ।
“हमारी जाँच की फ़ाइंडिंग्स में हमने साफ़ साफ़ लिखा है कि पुलिस की जाँच अपर्याप्त है । जाँच की दिशा अपराध के संरक्षकों की तरफ़ होना चाहिए अतः पुनः जाँच के लिए निर्देश दिए।
“मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी की सख्ती के बाद दो दिन पहले जिस यास्मीन मछली और शावर को पुलिस में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है उन दोनों के फ़ोन में कथित रूप से 20 से अधिक लड़कियों के पोर्न वीडियो मिले हैं।

“मुझे फोटो प्रमाण के साथ सूचना मिली है कि यास्मीन का चाचा सोहेल पुलिस के कई अफ़सरों का दोस्त है,इन अफ़सरों के भोपाल में रहते निष्पक्ष जाँच संभव नहीं है।
आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए जा रहे हैं”

“स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिन्दू लड़कियों को टारगेट कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना,वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर सामूहिक यौन शोषण करना और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाकर आजीवन के लिए सेक्स स्लेव बना कर रखना।”

उन्होंने लिखा, “हमारी जाँच की फाइंडिंग्स में हमने साफ साफ लिखा है कि पुलिस की जाँच अपर्याप्त है जाँच की दिशा अपराध के संरक्षकों की तरफ होना चाहिए अतः पुनः जाँच के लिए निर्देश दिए।”

bhopalBhopalpolicebjpmpCMMadhyapradeshcrimemadhyapradeshnews
Comments (0)
Add Comment