डीएम ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं, दिव्यांग सोनू मौर्य ने पेंशन न मिलने की डीएम से की शिकायत

दिनांक 11 अप्रैल 205 प्रतापगढ़:- जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांग फरियादी सोनू मौर्य निवासी रामपुर बावली ने डीएम के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत किया कि एक साल से दिव्यांग पेंशन नही आ रही है, इस प्रकरण पर तत्काल जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग फरियादी की एक साल से पेंशन क्यों नही आ रही है इसकी जांच कर दिव्यांग को पेंशन का लाभ दिलाया जाये। इसी प्रकार शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह निवासी विक्रमपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी के घर के बगल गाटा संख्या 560/5 स्थित है जो चकमार्ग के रूप में उपयोग होता है परन्तु विपक्षी सूबेदार सिंह आदि ने चक मार्ग को कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने एसओसी चकबन्दी को शिकायत के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।

dmpratapgarhmyyogiadityanathnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment