केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को करायें लाभान्वित-जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी

18/6/25 प्रतापगढ़:- डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश:-

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में बताया कि आगामी 20वीं किश्त का प्रेषण माह जून में प्रस्तावित है जिसमें योजना की देय किश्तों का भुगतान कुल 682779 कृषकों को प्राप्त होना प्रस्तावित है।

पीएम किसान योजना में नियमित रूप से नये पात्र लाभार्थी को जोड़ने हेतु जनपद के समस्त तहसीलां में एक-एक कर्मचारी नामित कर उनके माध्यम से वरासत दर्ज होने वाले कृषकों की सूची प्राप्त कर उनमें से पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देशित किया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित कराया जाये।

कृषकों को फसली ऋण एवं केसीसी के सम्बन्ध में एलडीएम व उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर कृषकों को जागरूक किया जाये जिससे वे योजना का लाभ प्राप्त कर सके। बैठक में बीज वितरण, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन का विक्रय कराने एवं बायोपेस्टीसाइड के उपयोग के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से निरीक्षण कर निर्धारित दर पर उर्वरकों की विक्री सुनिश्चित करायी जा रही है तथा उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु 227 नमूने लेकर प्रयोगशाला में विशलेषण हेतु भेजा गया तथा जांच में 18 नमूने अमानक पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये।

कृषि रक्षा रसायन के 139 नमूने लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके सापेक्ष 139 नमूना लेकर प्रयोगशाला को परीक्षण हेतु भेजा गया है तथा समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है। जांच में 1 नमूना अमानक पाये जाने पर सम्बन्धित फर्म एवं विक्रेता के विरूद्ध वाद दायर किया गया है।

बायो पेस्टीसाइड प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु समस्त 15 राजकीय कृषि रक्षा गोदामों पर बायोपेस्टीसाइड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये प्रत्येक विकास खण्ड में एक 1 आईपीएम ग्राम चयन कर प्रदर्शन एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना, नमामि गंगे योजना, पी0के0वी0वाई योजना, नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिग, सोलर पम्प स्थापना, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना, कृषि यन्त्रीकरण, फार्मर रजिस्ट्री योजना, डिजिटल क्राप सर्वे (एग्री स्टैक) आदि योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम, मत्स्य अधिकारी व अन्य सम्बन्धित को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें किसानों के हित चलायी जा रही है उसका लाभ शत् प्रतिशत लाभ किसानो ंको दिया जाये, सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं व्यापक प्रचार प्रसार करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

agriculture department uttar pradeshdmpratapgarhnewspratapgarhPrime Minister Crop Insurance Schemeuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment