विदेश: हवाई अड्डे पर हुए साइबर अटैक से यूरोपीय देशों में उड़ान सेवाएं हुईं प्रभावित

20/9/25:- लंदन के हीथ्रो और बर्लिन समेत कई जगहों की उड़ानें प्रभावित हो गई,
चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप, मैन्युअल चेक-इन कराया गया, हजारों यात्री फंसे
यूरोप के कई देशों के हवाई अड्डों पर शनिवार को बड़ा साइबर हमला हुआ। बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स, ब्रिटिश की राजधानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट और जर्मनी की राजधानी बर्लिन जैसे प्रमुख यूरोपीय हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया।

ये हमले चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस देने वाली कंपनी कोलिंस एयरस्पेस को निशाना बनाकर किए गए।
साइबर अटैक की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी, फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हुई और हजारों यात्रियों को परेशानी की सामना करना पड़ा। यूरोप के कई हवाई अड्डों ने यात्रियों को अपना फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है।

एयरलाइंस ने असुविधा के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी है। शनिवार दोपहर तक हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 140 से ज्यादा उड़ानें लेट हुईं। ब्रूसेल्स में 100 से ज्यादा और बर्लिन में 60 से ज्यादा फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है।

हैकर्स ने कॉलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सिस्टम को निशाना बनाया है। यह कंपनी इन एयरपोर्ट पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम की सुविधा देती है।

AirportCyber AttackCyberCrimelondonnews
Comments (0)
Add Comment