पूर्व IPS व आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मंडलायुक्त लखनऊ कार्यालय पर BJP के विज्ञापन पर की FIR मांग

09/7/25 लखनऊ:– आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के डीजीपी को पत्र भेज कर मंडलायुक्त, लखनऊ कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का निजी विज्ञापन लिए लगाए जाने के मामले में एफआईआर की मांग की है. पत्र की प्रति मंडलायुक्त को भी भेजी गई है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त लखनऊ के सरकारी कार्यालय पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम के बिना भाजपा का एक विज्ञापन लगाया गया है. देखने में यह सरकारी विज्ञापन जैसा लगता है किंतु इस पर भाजपा का कमल निशान बना है, जिससे साफ है कि यह निजी विज्ञापन है. इस विज्ञापन पर किसी प्रकाशक और मुद्रक का नाम भी नहीं लिखा गया है, जो नियमानुसार होना चाहिए.

अमिताभ ठाकुर ने मंडलायुक्त कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान पर इस प्रकार के निजी विज्ञापन को लगाए जाने पर गंभीर आपत्ति प्रकट करते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है.

AajadadhikarsenaprtybjpuplucknowLucknowpolicenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment