रेलवे ट्रैक पर किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप

कौशांबी– सैनी थाना क्षेत्र के सयारां गांव के पास मंगलवार की दोपहर सुबह हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन के किनारे लगभग 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव क्षत विक्षत अवस्था में होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा था की ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हुई होगी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। और सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। आपको बता दें सैनी कोतवाली के गनपा का मजरा महेशपुर गांव की सज्जन लाल की 16 वर्षीय बेटी अंजली देवी घर से लापता हो गई थी। मंगलवार की सुबह सैयारा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर उसका क्षत-विक्षत शव गांव के लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस को दी। वहीं प्रभारी कोतवाल श्री कृष्ण ने बताया कि मृतका के पिता सज्जन लाल ने बेटी को मानसिक रूप से बीमार होने की बात कही है जिसके चलते उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है।

accidentkaushambinewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment