“बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी” 75 हज़ार लोगों को मिलेगा अपना आशियाना बनाने का मौका ,बिहार सरकार ने जारी किया 300 करोड़

“बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी” 75 हज़ार लोगों को मिलेगा अपना आशियाना बनाने का मौका ,बिहार सरकार ने जारी किया 300 करोड़

बिहार:- सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) के तहत 75,000 परिवारों को 300 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। इससे वे अपने सपनों का घर बनाने की ओर एक और कदम बढ़ा सकेंगे।

इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जो भूमिहीन या आवासहीन हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिनके पास जमीन नहीं है – उन्हें 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। जिनके पास खुद की जमीन है – उन्हें 40,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपने घर का निर्माण कर सकें।बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार सभी गरीबों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत बिना घर वाले लोगों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इस योजना से लाभान्वित परिवारों में खुशी की लहर है। कई लोग सालों से अपने घर का सपना देख रहे थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। अब सरकार की इस मदद से वे अपने सपनों का घर बना पाएंगे।

biharnewsPMAY_G
Comments (0)
Add Comment