Good News Of The New Year: कैंसर के इलाज के लिए रूस ने तैयार किया टीका, लाखों जिंदगियां बचाने का किया दावा!

साल 2025 चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास रचने वाला साबित हो सकता है। रूस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए एक प्रभावी टीका विकसित कर लिया है। यह टीका mRNA तकनीक पर आधारित है, जो पहले कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल की गई थी। अगर यह टीका प्रभावी सिद्ध होता है, तो यह सदी की सबसे बड़ी मेडिकल उपलब्धि साबित होगी।

यह टीका कैंसर से बचाव नहीं करता, बल्कि इसे केवल उन मरीजों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिन्हें पहले से कैंसर है। रूस के वैज्ञानिकों ने लंग्स, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के मरीजों पर इसका परीक्षण किया है। हालांकि अभी तक इन परीक्षणों के परिणाम और डेटा सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, इस तकनीक का इंसानी जीन पर प्रभाव भी देखा जा रहा है, जिसके कारण इसे अभी तक वैश्विक वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी का पूर्ण स्वीकृति नहीं मिली है।

Comments (0)
Add Comment