वाराणसी में हुआ ख़ौफ़नाक गैंगरेप ,कई दिनों तक कई जगहों पर ले जाकर कई वहशी बारी-बारी करते रहे रेप,दानिश, साजिद, इमरान,जैब समेत कई हुए गिरफ्तार बाकी की तलाश तेज

7/3/25 #UP :- वाराणसी गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी की तलाश जारी है. पीड़िता ने तीन आरोपियों का नाम लेकर कहा- साजिद, दानिश और राज ने मेरी बेटी की इज्जत तार-तार कर दी. मेरी बेटी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई हैं।

मामला लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके का है. यहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती की मां की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों में दानिश, साजिद, इमरान, राज खान, अनमोल, जाहिर, अमन, जैब, राज, समीर, सोहैल और आयुष आदि शामिल हैं. 6 पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, 17 फरार लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

पीड़िता की मां ने बताया

पीड़िता की मां ने बताया कि ये लोग मेरी बेटी को वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहते थे और होटल में आए कस्टमर का जबरदस्ती मसाज करा रहे थे. पीड़िता की मां ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक उनकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घर गई थी. काफी देर होने पर जब उनकी लड़की घर नहीं लौटी तो लड़की की माँ ने अपनी बच्ची को फोन किया पर फोन स्विच ऑफ बताने लगा.फिर उन्होने सोचा की शायद अपने सहेली के घर ही रुक गई होगी। पर जब अगला दिन भी बीतने लगा तो घबराहट पैदा हो गई उन्होंने अपनी लड़की को कई बार कॉल की लेकिन हर बार फोन ऑफ जा रहा था, कई जगह खोजै और पता लगाया पर कुछ न हो सका।

धीरे-धीरे 6 दिन बीत गए पर कुछ पता नहीं लगा। फिर थक हार कर थाने में अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई। घर वाले अपनी बेटी के लौटने का इंतजार कर ही रहे थे की तभी डरी सहमी बेटी बेसुध हालत में घर लौटती है। लड़की की दशा देख घबराये घर वालों ने पूछा पर लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया। घर वालों के काफी समझने के बाद लड़की ने आप बीती सुनाई ,उसने बताया की उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसके साथ बारी-बारी रेप किया और अश्लील विडिओ बनाई। पीड़ित लड़की ने जो बीते सात दिनों की आप बीती बताई जो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी।

पीड़ित लड़की ने बताया

लड़की ने बताया कि वापसी के दौरान उसे रास्ते में राज खान मिला. वह उसे लंका स्थित अपने कैफे ले गया और वहां रात भर दुष्कर्म किया औरअश्लील विडिओ भी बनाया. उसके बाद वहीँ राज के कुछ और दोस्त आये जो जबरदस्ती बाइक पर बिठा कर एक और जगह ले गए. रास्ते में समीर अपने दोस्त के साथ मिला. दोनों उनकी बेटी को हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म किए.

इसके बाद दोनों उनकी बेटी को नदेसर में साजिद के पास छोड़ गए. फिर साजिद और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए. वहां 3 लोग पहले से मौजूद थे. होटल में उनकी बेटी को एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया. उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद साजिद ने अपने और दोस्तों को बुलाया, इमरान और उसके साथी उसे औरंगाबाद में एक गोदाम में ले गए. वहां उन सभी ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद साजिद उनकी बेटी को किसी कमरे पर ले गया. वहां दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद इमरान होटल के बाहर उनकी बेटी को छोड़ कर भाग गया. किसी तरह से उनकी बेटी वहां से निकली और आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठ गई. चार अप्रैल को मेरी बेटी बद हवासी में घर आई और सारी बात बताई।

लड़की की माँ ने बताया

लड़की की माँ ने बताया की वो लोग मेरी बेटी को शहर से कहीं दूर ले गए थे। उसको घर नहीं आने दे रहे थे। उसके कई अश्लील विडिओ भी बनाकर लगातार धमकी दे रहे थे की अगर किसी को बताया तो विडिओ वायरल कर देंगे, मेरी बेटी का फोन भी उन लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था।

गैंगरेप मामले में बोले सपा सांसद

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता और चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला अपराध पर जीरो टॉलरेंस की सरकार के दावे हवा हवाई साबित हुए. इस मामले में सरकार को बड़े अधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए तभी जमीन पर कोई असर दिखेगा।

Comments (0)
Add Comment