सुल्तानपुर:- लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चांदा थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के पास हुआ।
ट्रक, कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा करीब 1 बजे हुआ, जिसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चांदा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।चांदा कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में शामिल कार हरियाणा नंबर प्लेट की थी, जो ट्रक से टकरा गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।